अब सवाल है कि अफवाह कब और कैसी उड़ी। किसने बराक और एनिस्टन के बीच अफेयर की हवा फैलाई, किसने ओबामा और मिशेल की तलाक की अफवाह उड़ाई। दरअसल, पिछले साल अगस्त 2024 इनटच मैगज़ीन की कवर ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। इसके कवर पेज पर एक टाइटल था, ‘जेन और बराक के बारे में सच्चाई!’ कवर पेज पर लिखा था कि ‘मिशेल ओबामा अपने को “ठगा” महसूस कर रही हैं क्योंकि एनिस्टन ने उनके पति बराक ओबामा को आकर्षित कर लिया है। इस मैग्जिन की खबर ने अमेरिका में खूब सुर्खियां बटोरी थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मैग्जीन में सेकेंड सब हेड में लिखा था कि ‘मिशेल को धोखा दिया गया क्योंकि एनिस्टन ने बराक ओबामा का ध्यान चुराया। मैग्जीन में लिखा था कि दोनों एक-दूसरे के प्रति आसक्त थे, जिससे अटकलों को और बल मिला। मैग्जीन ने एक अंजान आदमी का हवाला देते हुए बताया था कि एनिस्टन और ओबामा एक साथ अधिक समय बिता रहे हैं। वहीं, जेनिफर एनिस्टन ने इस अफवाह को हंसी में उड़ा दिया था।
रिपोर्ट में एनिस्टन की एक दोस्त ने बताया कि ओबामा जेनिफर एनिस्टन के साथ है। उसने कहा था कि उसका पुराना मैनेजर, जो उसका दोस्त है, ओबामा के करीबी लोगों से जुड़ा है। जेनिफर के दोस्तों के साथ एक पार्टी में उनके संबंध का खुलासा किया है। जेनिफर ने खुद इसे स्वीकार किया कि वे एक ज्योतिषी के साथ बैठे दिखे थे। दोनों के बीच रिश्तों की बात उनके दोस्तों के बीच रहस्य नहीं रही।