Jabalpur News: मण्डल रेल प्रबन्धक ने किया विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में हो रहे पुनर्विकास कार्य की गति को देखने मण्डल रेल प्रबन्धक कमल कुमार तलरेजा ने आज शानिवार को जबलपुर- इटारसी रेल खंड के मध्य के स्टेशनों का विशेष ट्रेन से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित तिथि पर पूर्ण करने तथा रेल संरक्षा एवं सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीआरएम ने भिटोनी,  सहित श्रीधाम, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा एवं पिपरिया स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यो की प्रगति का निरीक्षण किया। 

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए  डीआरएम कमल कुमार तलरेजा ने अपने निरीक्षण अभियान की शुरुआत में आज सुबह जबलपुर से भिटोनी पहुचकर पेनल एवं स्टेशन का निरीक्षण किया. श्रीधाम, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा एवं पिपरिया स्टेशनो मे चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अधोसंरचना के कार्यों को देखा एवं अधिकारियों से चर्चा की इसके साथ पार्किंग व्यवस्था, टिकिट कार्य की एटीवीएम मशीन,  सीसीटीवी केमरा, पैनल रूम, एक स्टेशन एक उत्पाद (ओएसओपी), एफओबी, पैनल रूम, खान-पान स्टालों का भी निरीक्षण किया। 

मण्डल रेल प्रबन्धक ने उक्त स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मॉडल एवं ले-आउट प्लान के सभी पहलुओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने स्टेशन पर हो रहे सर्कुलेटिंग एरिया के विकास एवं स्टेशन प्रवेश द्वार के  विकास, आधारभूत संरचनाओं, के विकास की कार्ययोजना के संदर्भ में हो रहे कार्य की वास्तविक स्थिति से डीआरएम को अवगत कराया गया। निरीक्षण के उपरांत डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को स्टेशनों पर भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं तथा परिचालन संबंधी निमार्णाधीन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किये जाने के निर्देश दिए। 

इस दौरान डीआरएम के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा,  वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरओ) अक्षय कुमारवत, वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार आलोक तिवारी, मंडल इंजीनियर (साउथ) आलोक कुमार वर्मा, सहायक परिचालन प्रबन्धक आशीष कुमार दुबे, एएससी (आरपीएफ) बी.पी कुशवाहा आदि पर्यवेक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post