IND vs ENG T20 Series: पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की वापसी

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 22 जनवरी 2025 से शुरू होगी। लंबे समय बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम में वापसी कर रहे हैं। शमी ने 14 महीने बाद टी20 टीम में जगह बनाई है, जिससे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

संजू सैमसन (विकेटकीपर)

अभिषेक शर्मा

तिलक वर्मा

हार्दिक पांड्या

रिंकू सिंह

नीतीश कुमार रेड्डी

अक्षर पटेल (उपकप्तान)

हर्षित राणा

अर्शदीप सिंह

मोहम्मद शमी

वरुण चक्रवर्ती

रवि बिश्नोई

वाशिंगटन सुंदर

ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आखिरी बार 2023 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उनके अनुभव और तेज गेंदबाजी की धार से भारतीय टीम को इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ लाभ मिलने की उम्मीद है।

सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल उपकप्तान की भूमिका में होंगे। युवा खिलाड़ियों जैसे रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, और हर्षित राणा को भी टीम में शामिल किया गया है, जो अपने प्रदर्शन से टीम में नई ऊर्जा लाने का प्रयास करेंगे।

यह सीरीज भारतीय टीम के लिए टी20 विश्व कप 2025 की तैयारी के दृष्टिकोण से बेहद अहम होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post