Jabalpur News: इंद्रामार्केट से ई रिक्शा चोरी

File Photo
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिविल लाइन में गत दिवस रामप्रसाद जाटव (44 वर्ष) निवासी माण्डवा बस्ती, टेण्डर 2 गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार, रामप्रसाद जाटव शुक्रवार रात लगभग 9:15 बजे अपना नया ई रिक्शा बिना नम्बर के 2 सवारियों के साथ ग्वारीघाट से लेकर जबलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 की तरफ जा रहा था। दोनों सवारियों ने खाना खाने के लिए कहा, जिसके बाद रामप्रसाद ने इंद्रामार्केट पुल नंबर एक कलारी के पास अपना ई रिक्शा रोक दिया और दुकान चला गया। जब वह वापस आया तो उसका ई रिक्शा और दोनों सवारियाँ गायब थीं। रामप्रसाद को शंका है कि दोनों सवारियों ने उसका ई रिक्शा चोरी कर लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post