दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मदनमहल पुलिस को निजी अस्पताल से सूचना मिली कि विवेक त्रिवेदी (43) वर्ष निवासी पटैल नगर अधारताल को शुक्रवार को शास्त्रीब्रिज के पास मदनमहल में सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं थीं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान देर रात विवेक त्रिवेदी की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर पंचनामा कार्यवाही की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।