Morena News: कार और 2 लाख नहीं दिए तो ससुराल से निकाला, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। मुरैना में एसपी जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने अपनी शादीशुदा बेटी के साथ न्याय की गुहार लगाई। महिला का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर बेटी को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया, और पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।

मीना शिवहरे ने बताया कि उनकी बेटी वर्षा की शादी 22 फरवरी 2023 को ग्वालियर के लोहा मंडी निवासी आशीष शिवहरे से हुई थी। शादी में 6 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण दिए गए थे। लेकिन शादी के दो महीने बाद ही ससुराल वाले 2 लाख रुपए और चार पहिया वाहन की मांग करने लगे।

महिला ने बताया कि 2 सितंबर 2023 की रात उनकी बेटी को ससुराल वाले मायके छोड़कर चले गए। उन्होंने बानमोर थाना और एसपी ऑफिस में कई बार शिकायत की, लेकिन किसी ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया।

बानमोर थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने इसे पारिवारिक विवाद बताते हुए कहा कि दोनों पक्षों की काउंसिलिंग की जाएगी। यदि काउंसिलिंग से मामला नहीं सुलझा, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post