Jabalpur news: कर्मचारी संघ 16 को देगा ज्ञापन


 दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जबलपुर जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय और मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक ने जानकारी दी कि मोर्चा के प्रदेश आवाहन पर 16 जनवरी 2025 को पहले चरण के आंदोलन के तहत ज्ञापन दिया जाएगा। यह ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम से कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। इसके साथ ही चार चरणों का आंदोलन शुरू होगा।

ज्ञापन में राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को उठाया जाएगा। इनमें प्रमुख मांगें हैं – बंद प्रमोशन प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जाए, लिपिकों के वेतन में सुधार किया जाए, पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए, कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता और अन्य भत्तों का भुगतान सही समय पर किया जाए, और सरकारी कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जाए।

ज्ञापन में कर्मचारियों के लिए विभिन्न सुविधाओं और अधिकारों की भी मांग की जाएगी, जैसे नियमितीकरण, रिक्त पदों की भरपाई, और सेवानिवृत्ति की आयु को 65 वर्ष किया जाना। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए एक समान वेतनमान की व्यवस्था, आउटसोर्स कर्मचारियों का नियमितीकरण और पेंशन की पात्रता की शर्तों में बदलाव की भी मांग की जाएगी।

इस आंदोलन में 34 कर्मचारी संघों के प्रदेश पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें विभिन्न विभागों और संघों के प्रमुख लोग शामिल हैं। ज्ञापन के साथ आंदोलन के दूसरे चरण में और भी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

जबलपुर जिले के अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों से 16 जनवरी को ओमती थाने के पास घंटाघर के सामने उपस्थिति की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post