Maharashtra Politics News: जयंत पाटिल को हटाने की खबरें निराधार, एनसीपी (SP) ने दी सफाई

दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। शरद पवार की पार्टी एनसीपी (SP) ने महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को उनके पद से हटाने की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। पार्टी के राज्य प्रवक्ता प्रवीण कुंटे ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट्स का उद्देश्य जयंत पाटिल की वफादार छवि को खराब करना है। यह खबरें आधारहीन और भ्रामक हैं।

प्रवीण कुंटे ने स्पष्ट किया कि पार्टी की हाल ही में मुंबई में हुई दो दिवसीय बैठक में जयंत पाटिल को हटाने का मुद्दा चर्चा का विषय नहीं था। कुंटे ने कहा, “मीडिया के कुछ वर्ग जानबूझकर जयंत पाटिल की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। एनसीपी (SP) ऐसी खबरों की निंदा करती है।”

चुनाव परिणामों के बाद उठा सवाल

पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी (SP) ने 90 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी को सिर्फ 10 सीटों पर जीत मिली। इस खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठने लगे थे। हालांकि, कुंटे ने कहा कि बैठक में केवल 2-3 पदाधिकारियों ने इस मुद्दे को छुआ और अधिकांश ने इसे समर्थन नहीं दिया।

महाविकास अघाड़ी को लगा झटका

2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। एमवीए में कांग्रेस को 16 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) को 20 सीटें मिलीं, जबकि महायुति गठबंधन ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सत्ता हासिल कर ली।

पार्टी ने स्पष्ट किया कि जयंत पाटील की छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश को वह सफल नहीं होने देगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post