Indore News : मालवा सुपरफास्ट 1 से 5 मार्च तक रहेंगी निरस्त, 20 जनवरी से 3 मार्च तक इंदौर-ऊधमपुर भी नहीं चलेगी

दैनिक सांध्य बन्धु इन्दौर। माता वैष्णोदेवी दर्शन के लिए इन्दौर से ट्रेन द्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं को आगामी कुछ दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कारण 1 से 5 मार्च तक महू-इंदौर-कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को तथा  जनवरी, फरवरी और मार्च में कुछ दिनों के लिए इंदौर- ऊधमपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस को भी रद्द किया जा रहा है। 

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार उत्तर रेलवे के जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे पुनर्विकास कार्यों के चलते रेलवे द्वारा यह ब्लॉक लिया गया है जिसके चलते 3 से 7 मार्च तक कटरा से इंदौर होते हुए महू के लिए चलने वाली मालवा सुपरफास्ट ट्रेन भी निरस्त रहेगी। वहीं इंदौर-ऊधमपुर एक्सप्रेस 20, 27 जनवरी, 3, 10, 17, 24 फरवरी और 3 मार्च तक निरस्त रहेगी, जबकि ऊधमपुर से इंदौर आने वाली वीकली एक्सप्रेस 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी और 5 मार्च को निरस्त की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post