Jabalpur News: सम्पूर्ण जगत् के अन्धकार को दूर करते हैं भगवान सूर्य : ब्रह्मचारी श्री सुबुध्दानन्द

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। श्री बगलामुखी सिद्धपीठ शंकराचार्य मठ सिविक सेंटर मढ़ाताल में विश्वकल्याणर्थ पौष मास के पावन अवसर पर एक माह का सूर्य अर्चन पर आज रविवार को विशेष माना गया है इस अवसर पर भगवान शिव का अभिषेक किया गया तत्पश्चात 5100 गुलाबों के पुष्पों से सहस्त्रार्चन ब्रह्मचारी श्री चैतन्यानंद महाराज श्री के सानिध्य में एवं वैदिक ब्राह्मणों द्वारा भगवान सूर्य का अर्चन किया गया इस अवसर पर भक्तों को सूर्य के विषय मे जानकारी देते हुए ब्रह्मचारी श्री सुबुध्दानन्द जी महाराज श्री ने बताया कि भगवान सूर्यनारायण हमारे बीच प्रत्यक्ष रूप से रहते हैं और हम उनके प्रत्यक्ष रूप में ही दर्शन करते हैं अतुलित तेजस्वी, मुक्ति के द्वार स्वरूप तथा वेदत्रयरूप, तेज से सम्पन्न एवं ऋक्, यजुः तथा सामस्वरूप सवितादेव की आज हम पूजन कर रहे हैं जो अग्नि और चन्द्रमा रूप जगत् के कारण और सुषुम्न नामक परमतेज को धारण करने वाले हैं, भगवान सूर्य के उदित हुए बिना मनुष्य सत्कर्म में प्रवृत्त नहीं हो सकता है सूर्य सम्पूर्ण जगत् के अन्धकार को दूर करने वाले हैं। इस अवसर पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, श्रीमति नीता पटेल,पद्मा मेनन, अनुराधा शरीन, पंकज दुबे,मधु यादव, सुनील तिवारी , वसुंधरा पाण्डेय, लालू श्रीवास्तव, तनिष्क सिंह मनीष पाण्डेय,मनोज सेन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post