Jabalpur News: कचरे को खाद में बदल कर बचाया जा सकता है पर्यावरण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता की दिशा में क्रांतिकारी कदम पर शासकीय होम साइंस कॉलेज में 7 दिवसीय वैल्यू एड ऑन कोर्स का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ. शोभा गौतम जौहरी ने कचरे को खाद में बदलकर पर्यावरण को बचाने की प्राणीशास्त्र विभाग की इस पहल पर प्रशंसा की है। संयोजक डॉ. साधना केशरवानी विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र ने बताया कि वमीकंपोस्टिंग स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

कोर्स के तहत विभिन्न महाविद्यालय के छात्र -छात्राएं जैविक कचरे से पर्यावरण को बचाने की प्रभावी तकनीक के बारे में जानेंगे' सह संयोजक डॉ. पर्णश्री द्वारा 7 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। धन्यवाद समन्यवयक रश्मि सिंग्रोरे, मंच संचालन आयोजन सचिव डॉ. तिलोत्तमा एवं तकनीकी सहयोग डॉ. अर्जुन शुक्ला ने किया कार्यक्रम में पुरुषोत्तम प्रजापति, डॉ. नीतू, डॉ. नम्रता, डॉ. वर्षा, डॉ. सूजा, डॉ. श्रद्धा खापरे, अमृता, संध्या एवं चित्रा मरावी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के प्राध्यापक एवं लगभग 120 छात्राएं सम्मिलित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post