दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर आई.एस.बी.टी. परिसर में 39 लाख 21 हजार रूपये की लागत से नवनिर्मित दीनदयाल रसोई घर एवं आश्रय स्थल, अत्याधूनिक एवं सर्वसुविधायुक्त दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के अंतर्गत नवनिर्मित भवन का उद्घाटन महापौर जगत बहादुर अन्नू ने किया। जहां हर रोज़ 600 लोग 5 रूपये में भरपेट भोजन कर सकेंगे, निराश्रितों और गरीबों की थाली में परोसे जायेगें स्वच्छ, स्वस्थ और स्वादिष्ट भोजन। भोजन के अलावा 30 मातृशक्तियों एवं 30 पुरूषों के रहने के लिए निःशुल्क उत्तम व्यवस्थाएँ हैं। इस अवसर पर निगमाध्यक्ष रिंकु विज, एम.आई.सी. सदस्य एवं निगमायुक्त प्रीती यादव उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur