दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुगम बनाने की मांग को लेकर महापौर के नाम अपर आयुक्त आर. पी. मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष शोभित नामदेव ने बताया कि मां नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान शहर में स्वच्छता बनाए रखने और यातायात को व्यवस्थित करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने सुझाव दिया कि भंडारे का आयोजन करने वाली समितियों को चिन्हित कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए, ताकि आयोजन के बाद किसी भी प्रकार की अस्वच्छता न फैले।
साथी ही उन्होंने मांग की कि आयोजन के दौरान यातायात अव्यवस्था और किसी भी प्रकार की अराजकता पर विशेष ध्यान दिया जाए। पूर्व में हुए आयोजनों के दौरान हुई घटनाओं और दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अंकुश चौधरी, रोहित कुरील, राहुल अगरिया, प्रियेश शर्मा, अंकित जैन, मोहित प्यासी, अमित पटेल, तुषार नामदेव, अभिषेक पटेल, रोहित गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा, निखिल पटेल, रोहित नामदेव, शुभांशु सिंह, अनुज जिज्ञासु, तुषार नामदेव आदि उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur