Jabalpur News: खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिलाओं से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 14 तोला सोना जप्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कोतवाली और कैंट थाना क्षेत्र में ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिलाओं से सोने-चांदी के आभूषण ठगने वाले गिरोह के ठिकाने पर जबलपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के नंदुरा (जिला बुलढाणा) में छापेमारी की। हालांकि, मुख्य आरोपी अमजद अली ईरानी और चिन्ना उर्फ़ मोहम्मद अली फरार होने में सफल रहे, लेकिन पुलिस को आरोपियों के ठिकाने से 14 तोला सोना जिसमे 4 कंगना 1 चैन और 1 अंगूठी शामिल है को बरामद करने में सफलता मिली। पुलिस गिरोह के फरार सरगना और अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में कर चुके है ठगी

शातिर ठग खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिलाओं को डराते थे। वे महिलाओं को यह कहते थे कि "शहर में अपराध बढ़ गए हैं, जमान बहुत खराब है, आपके गहने सुरक्षित नहीं हैं।" इसके बाद वे सुरक्षा के बहाने महिलाओं से उनके सोने-चांदी के गहने उतरवा लेते और एक पेपर की पुड़िया में रखकर उन्हें वापस कर देते थे। जब महिलाएं उस पुड़िया को खोलती थीं, तो उसमें सिर्फ पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े मिलते थे। इस तरह कई महिलाएं इनके जाल में फंस चुकी थीं। इन ठगों के खिलाफ महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक सहित अन्य राज्य में मामले दर्ज हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post