दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना भेड़ाघाट क्षेत्र में शराब के लिए पैसे न देने पर एक व्यक्ति पर हमला किया गया। घटना की रिपोर्ट अनिल पटैल (34 वर्ष) ने दर्ज कराई, जिन्होंने बताया कि वे खेती-किसानी का काम करते हैं। गुरुवार शाम लगभग 7:20 बजे, अनिल पटैल अपने खेत से घर लौट रहे थे। जब वे गांव के हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, तो गोलू दाहिया नामक व्यक्ति पहले से वहां खड़ा था। गोलू ने अनिल से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब अनिल ने मना किया, तो गोलू ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गालियां देने से मना करने पर गोलू ने लोहे की रॉड से अनिल के सिर पर वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद गोलू दाहिया ने अनिल को जान से मारने की धमकी दी और भाग गया। अनिल पटैल की शिकायत पर पुलिस ने धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।