दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक और चिंताजनक घटना सामने आई है। जबलपुर के मदन महल थाना क्षेत्र में एक युवती से छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। इस घटना का एक 19 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवक युवती को पकड़ने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है।
घटना 12 जनवरी की शाम करीब 5:48 बजे की है, जब युवती अकेले अपने घर की ओर जा रही थी। वह गेट नंबर 4 के पास स्थित साईं मंदिर के समीप थी, तभी एक युवक अचानक उसके पास आकर उसे पकड़ने की कोशिश करता है। युवती ने फौरन अपनी जान बचाने के लिए हाथ-पैर मारते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक युवती के पास आता है और उसे पकड़ने का प्रयास करता है।
मदन महल थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी आनंद कलादगी ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।