दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के गोहलपुर स्थित अमखेरा इलाके में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लग गई। मोहसिन खान की इस दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जिसने पल भर में दुकान में रखे पूरे सामान को अपनी चपेटअमखेरा इलाके में में ले लिया।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। इसके बाद नगर निगम की फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
इस घटना में दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे दुकान मालिक को भारी नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, समय पर आग बुझा ली गई, जिससे आसपास की दुकानों और इलाके को बड़े नुकसान से बचा लिया गया।
Tags
jabalpur