Jabalpur News: फायर आर्म्स के विरूद्ध पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही, 30 पिस्टल और कारतूस के साथ 30 आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हफ्ते में 30 पिस्टल और कारतूस जब्त किए हैं। इस दौरान 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये हथियार खंडवा और बुरहानपुर से लाए गए थे। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और सप्लायरों की तलाश में जुटी है।

50 से अधिक जवानों ने चलाया ऑपरेशन, 8 थाना क्षेत्रों में दबिश

एसपी संपत उपाध्याय और एएसपी प्रदीप शेंडे के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने जिले के आठ थाना क्षेत्रों में दबिश दी। 50 से अधिक जवानों की इस कार्रवाई में 14 बदमाशों से 15 अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। इनमें से कई बदमाशों का इस्तेमाल अवैध वसूली और रंगदारी के लिए होता था।

शातिर बदमाश भी आए गिरफ्त में

हनुमानताल का वंश सोनकर और रांझी का कृष्णा हासवानी जैसे शातिर बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस को अभी तक इन हथियारों के मुख्य सप्लायर का सुराग नहीं मिला है, लेकिन अभियान जारी है।

5 जनवरी को भी हुई थी बड़ी कार्रवाई

इससे पहले 5 जनवरी को पुलिस ने 16 आरोपियों से 15 पिस्टल और 19 कारतूस जब्त किए थे। एएसपी आनंद कलादगी ने बताया कि पुलिस अवैध हथियार रखने वालों पर लगातार शिकंजा कस रही है और जल्द ही इन हथियारों की आपूर्ति करने वाले संगठनों तक पहुंचने की योजना बना रही है।

पुलिस का कहना है कि जबलपुर में अपराधियों पर नकेल कसने का यह अभियान जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post