दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गत रविवार को देश-विदेश से क्राइस्ट चर्च बॉयज और गर्ल्स स्कूल के पूर्व छात्र अपने पूर्व छात्र संघ संगठन के बैनर तले रजत जयंती समारोह में भाग लेने के एकत्रित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत उन मित्रों और शिक्षकों की स्मृति में मौन रखकर की गई, जिनका हाल ही में निधन हुआ है। होटल विजन महल में आयोजित इस पुनर्मिलन समारोह में पूर्व विद्यार्थियों व उनके परिजनों सहित लगभग 700 लोग उपस्थित थे। पुनर्मिलन समारोह में एलुमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष रमिंदर सिंह चोपड़ा और सचिव अमित वेगड़ ने अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर क्राइस्ट चर्च स्कूल के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अजय चौधरी और स्वर्गीय शैलेश निगम के नाम पर प्रारंभ और नामित स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के एडवोकेट जनरल सीनियर एडवोकेट प्रशांत सिंह और विशिष्ट अतिथि दमोह से लोकसभा सांसद राहुल सिंह थे। समारोह के संयोजक भूतपूर्व छात्र संरक्षक सदस्य अजीत समदड़िया थे।
समारोह का मुख्य आकर्षण मुंबई की संगीतकार-गायिका नुपुर पंत और उनके बैंड का संगीत कार्यक्रम था। दर्शकों ने संगीतमय कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और देर रात तक नुपुर पंत और उनके बैंड के कई हिट गानों पर लोग थिरकते रहे।
समारोह में चंद्रेश वीरा, सीए राकेश मदान, असगी तैयबअली, रंजय मदान, रूपेश बागमार, जीतेंद्र सैनी, डॉ. अभिजीत मुखर्जी, डॉ. अजय सेठ, शालू खुराना, उमेश गुलाटी, संदीप विजन, समर गायकवाड़, आशीष अग्रवाल, पुनीत गुलाटी, एडवोकेट अंशुमान सिंह, विक्रांत कौशल, डॉ. सुनील बहल, डॉ. दीपक साहू, दीपक वर्मा, सीनियर एडवोकेट आदित्य संघी, डॉ. विकेश अग्रवाल, रितेश त्रिवेदी, डॉ. गौरव कोचर आदि उपस्थित थे।