दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक अनोखी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों का जुलूस निकाला। इन आरोपियों ने कुछ दिनों पहले रीजनल पार्क इलाके में जन्मदिन पार्टी के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और शासकीय वाहन में तोड़फोड़ की थी। विवाद के बाद फरार हुए इन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला, जिससे पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बन गई।
क्या है पूरा मामला?
रविवार रात आरोपित शुभम ने अपने दोस्तों के साथ रीजनल पार्क में जन्मदिन पार्टी आयोजित की थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि वहां शराब के नशे में हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने सिपाही राहुल और पवन के साथ धक्का-मुक्की की और शासकीय वाहन में तोड़फोड़ कर दी।
पुलिस ने इस घटना के बाद रोहित उर्फ अक्कू बटला, लाल उर्फ सिंगर, अर्जुन उर्फ गोलू, विक्की, अभिषेक, सचिन, और भोलू के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट का मामला दर्ज किया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे।
गिरफ्तारी से बचने के लिए इन आरोपियों ने अपने सिर मुंडवा लिए और हुलिया बदलकर घूम रहे थे। लेकिन पुलिस ने उनकी पहचान कर मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
विवाद की जगह पर निकाला गया जुलूस
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रीजनल पार्क इलाके में, जहां यह विवाद हुआ था, आरोपियों का ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी रास्तेभर शर्मिंदगी के साथ सिर झुकाए और कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए। जुलूस के दौरान पुलिस ने आरोपियों को कॉलोनी में भी घुमाया।
आम जनता ने की पुलिस की सराहना
इस अनोखी कार्रवाई को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की। लोगों ने फूलों की वर्षा कर पुलिस का अभिनंदन किया और इस सख्त कार्रवाई का समर्थन किया।
चार आरोपी अब भी फरार
पुलिस ने जानकारी दी कि इस मामले में चार अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। टीआई नीरज बिरथरे ने बताया कि आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने की भरपूर कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से वे पकड़ में आ गए।