दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलबखेड की पुलिस टीम ने अवैध रूप से विक्रय हेतु रखी 14 पेटी में 700 पाव देशी शराब जप्त की है।
थाना प्रभारी श्रीमती गाजीवती पुसाम ने जानकारी दी कि दोपहर के समय एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गुंदरई में शिवशक्ति ढाबा के पास राजपाल लोधी नामक व्यक्ति अवैध शराब विक्रय कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुंदरई स्थित शिवशक्ति ढाबा के पास राजपाल लोधी के घर के पास दबिश दी।
यहां एक व्यक्ति अवैध शराब विक्रय करते हुए पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गया, लेकिन पुलिस ने उसके घर के पीछे बरामदे में खेत के पास जाकर तलाशी ली, जहां 14 पेटियों में कुल 700 पाव देशी शराब मिली, जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने शराब को जप्त करते हुए आरोपी राजपाल लोधी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।