Ranji Trophy : जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को पांच विकेट से हराया, एलीट ग्रुप-ए में शीर्ष पर पहुंची


दैनिक सांध्य बन्धु  मुंबई
। जम्मू-कश्मीर (जेएंडके) ने शनिवार को बीकेसी स्थित शरद पवार क्रिकेट अकादमी में रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। टीम ने 41 बार की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई को पांच विकेट से हराकर अपनी दूसरी बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले जेएंडके ने 2014-15 में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई को हराया था।

मुंबई ने पहली पारी में 120 रनों पर सिमटने के बाद वापसी की कोशिश की, लेकिन उमर नजीर और युद्धवीर सिंह की घातक गेंदबाजी ने उन्हें बैकफुट पर ला दिया। शार्दुल ठाकुर ने दूसरी पारी में 135 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 119 रन की शानदार पारी खेली। उनका साथ दे रहे तनुश कोटियन ने 62 रन बनाए, जिससे मुंबई का स्कोर 290 तक पहुंच गया और जम्मू-कश्मीर को 205 रनों का लक्ष्य मिला।

इसके जवाब में, जेएंडके के सलामी बल्लेबाज शुभम खजूरिया (45) और विवरंत शर्मा (34) ने मजबूत शुरुआत करते हुए पारी को संभलने का पूरा मौका दिया। मध्यक्रम के बल्लेबाज यावर हसन (24), आबिद मुश्ताक (32), और विकेटकीपर कन्हैया वधावन ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए टीम को जीत दिलाने का शानदार काम किया।

गेंदबाजी में उमर और युद्धवीर का जलवा

जेएंडके के तेज गेंदबाज उमर नजीर और युद्धवीर सिंह ने पहली पारी में चार-चार विकेट लेकर मुंबई को 120 रन पर समेट दिया। दोनों गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

इस जीत के साथ जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। यह जीत न केवल उनकी क्षमता को दर्शाती है, बल्कि भविष्य में अन्य बड़े मुकाबलों के लिए टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post