दैनिक सांध्य बन्धु दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी सभी कारों की कीमतों में 1 फरवरी 2025 से बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। कंपनी के अनुसार, यह वृद्धि इनपुट और ऑपरेशनल लागतों में बढ़ोतरी के कारण की जा रही है। इस बढ़ोतरी के बाद, मारुति की कारों की कीमतों में ₹1,500 से लेकर ₹32,500 तक का इजाफा होगा।
इस कीमत वृद्धि में शामिल मॉडल्स में Alto K10, S-Presso, Celerio, Wagon R, Swift, Dzire, Brezza, Ertiga, Eeco, Ignis, Baleno, Ciaz, XL6, Fronx, Invicto, Jimny और Grand Vitara शामिल हैं। जिन कारों की कीमत सबसे कम बढ़ेगी, उनमें Jimny और Ciaz शामिल हैं, जबकि Celerio हैचबैक की कीमत सबसे अधिक बढ़ेगी।
अगर आप इन कारों में से कोई भी मॉडल खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आप 1 फरवरी से पहले अपनी बुकिंग करा सकते हैं, ताकि आपको पुरानी कीमतों पर कार मिल सके। अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी मारुति सुजुकी-प्राधिकृत एरीना और नेक्सा डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।