Jabalpur News: साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 76 हजार रुपए

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
थाना शहपुरा क्षेत्र से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। राजेंद्र कुमार मेहरा (35), निवासी नंबर 01 शहपुरा, ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि उनके आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड को लेकर ठगों ने उनसे धोखाधड़ी की।

राजेंद्र कुमार के अनुसार, उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें एक लिंक थी। इसके साथ ही उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड अपडेट करना है। कार्ड को सक्रिय करने के लिए भेजी गई लिंक पर क्लिक करने को कहा गया।

राजेंद्र ने विश्वास करके लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके कुछ देर बाद उन्हें मैसेज प्राप्त हुआ कि उनके खाते से 76,986.48 रुपये निकाल लिए गए हैं। शिकायत पर थाना शहपुरा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post