दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा क्षेत्र से शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है।
पीड़ित शिवेन्द्र शुक्ला (26 वर्ष), जो आल टू आल मोबाइल दुकान में काम करता है, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रात करीब 10 बजे अपनी स्कूटी (क्रमांक एमपी 20 एस व्ही 7403) से जयंती काम्पलेक्स से अपने घर गंगासागर जा रहा था। जैसे ही वह पीली बिल्डिंग के पास पहुँचा, वहां लखन खत्री और आयुष सिंगरहा ने उसे रोक लिया और शराब पीने के लिए 1,000 रुपये की मांग की।
जब शिवेन्द्र ने रुपये देने से मना किया, तो दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गालियां देने से मना करने पर, दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद लखन खत्री ने शिवेन्द्र के सिर में अपने कड़े से वार किया, जिससे उसे चोट आई, और आयुष सिंगरहा ने उसे उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी गांल और दांतों में चोटें आईं। मारपीट के दौरान उसकी गले की चेन गिर गई, जो मौके पर नहीं मिली।
पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 296, 115(2), 118(1), 119(1), 351(2), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।