दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर पुलिस ने पैदल भ्रमण और संदिग्धों की चेकिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 682 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी नितिन कमल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा एमजीएम स्कूल के पीछे संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी, तभी एक युवक हाथ में थैला लिए खड़ा दिखा। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता से घेराबंदी कर उसे पकड़ा।
पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ पर अपना नाम प्रिंस उर्फ प्रियांशु सोनकर (29 वर्ष), निवासी कुम्हार मोहल्ला, पुरानी कलारी के सामने, गोरखपुर बताया। पुलिस ने उसके थैले की तलाशी ली, तो उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया।
तलाशी के दौरान 682 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।