Jabalpur News: डेयरी में चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार, सामान बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा थाना पुलिस ने डेयरी से गैस सिलेंडर, गैस भट्टी और अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया है।

थाना प्रभारी विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि सोहन सिंह पंजाबी (60 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 4, झंडा बाजार, की दूध डेयरी गौरहा भिटौनी में स्थित है। इस डेयरी में जवाहर यादव, भूरा पटेल, अशोक यादव, बल्दराम यादव और आकाश यादव कर्मचारी के रूप में काम करते हैं।

सोहन सिंह रोजाना डेयरी से घर आता-जाता था, जबकि डेयरी में कर्मचारी रुकते थे। बल्दराम यादव वहां देखरेख करता और वहीं सोता था, जबकि अन्य कर्मचारी सुबह दूध दोहने और साफ-सफाई करने के लिए आते थे।

10 जनवरी 2025 की सुबह लगभग 8 बजे, कर्मचारी जवाहर यादव ने सोहन सिंह को फोन करके बताया कि डेयरी के अंदर से भारत कंपनी का गैस सिलेंडर, गैस भट्टी, 10 नग नोजल और एक कमांडर जीप का डिक्स चोरी हो गया है। इसके अलावा, डेयरी का पीछे का दरवाजा खुला पड़ा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post