दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कटंगी अंतर्गत एक तेज रफ्तार मोटर सायकल ने पैदल चल रहे दो मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए।
पंकज पारासर (24 वर्ष), निवासी ग्राम जगधर सूखा, जिला दमोह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उसके साथी मजदूरी करने के लिए ग्राम मुर्रई गए थे। मजदूरी के बाद, उन्हें वापस लौटने के लिए कोई साधन नहीं मिला, तो वे पैदल कटंगी की ओर जा रहे थे। जब वे राजपूत ढाबा के पास पहुंचे, तो एक तेज गति से आ रही मोटर सायकल (क्रमांक एमपी 20 एम एन 7383) का चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और उसने पैदल चल रहे सुमित सिंह और सुजान सिंह को टक्कर मार दी।
इस हादसे में सुमित और सुजान को पैर में चोटें आईं। मोटर सायकल चालक मौके से भाग निकला। घायल मजदूरों को लाईफ केयर अस्पताल, जबलपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पंकज पारासर की रिपोर्ट पर धारा 281, 125 ए बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर मोटर सायकल चालक की तलाश शुरू कर दी है।