Jabalpur News: संस्कारधानी को स्वच्छता में अव्वल बनाने निगमायुक्त ने झोंकी ताकत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी में जबलपुर शहर को अव्वल स्थान दिलाने के लिए निगमायुक्त प्रीति यादव ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने शहर भर के विभिन्न कार्य स्थलों पर जाकर स्वच्छता के मापदंडों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए निर्देश दिए।

निगमायुक्त ने सिविक सेंटर, गुलौआ तालाब, आई.एस.बी.टी. बस स्टैंड, मालवीय चौक, जार्ज टाउन स्कूल, कठौंदा स्थित प्लांटों और सार्वजनिक प्रसाधन केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी स्थलों को निर्धारित मापदंडों के अनुरूप तैयार किया जाए और समय सीमा के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

निगमायुक्त का इस साल विशेष ध्यान आगामी वॉटर प्लस और जीएफसी स्टार रेटिंग पर है। इसके लिए वे लगातार अधिकारियों को प्रेरित कर रही हैं। उन्होंने आरआर सेंटर, वेस्ट टू वंडर पार्क, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट और अन्य प्लांटों का भी निरीक्षण किया और सभी स्थलों के उचित रख-रखाव तथा रिकार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

निगमायुक्त ने शहरवासियों से भी स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग देने की अपील की, ताकि जबलपुर को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता में सर्वोत्तम स्थान मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post