Jabalpur News: नव विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
तिलवारा थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय नव विवाहिता ने पति के अवैध संबंधों के कारण हो रहे पारिवारिक विवाद से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान शिवानी नामदेव के रूप में हुई है, जिनका प्रेम विवाह दो साल पहले विनय नामदेव से हुआ था। 

महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उसके पति का कई युवतियों से अवैध संबंध था, और जब शिवानी ने इसका विरोध किया, तो पति ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। शिवानी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसे जानबूझकर फांसी के फंदे पर लटकाया गया।

पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post