दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड ने आज कलेक्ट्रेट में सुबह 11 बजे 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। ज्ञात हो 25 जनवरी 2025 को (शनिवार) शासकीय कार्य दिवस न होने के कारण एक दिन पूर्व 24 जनवरी को यह शपथ दिलाई गई। जिसमें समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लिए कि वे देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखेंगे, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Tags
jabalpur