दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को 310 पाव अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हाउबाग मैदान स्थित पुराने रेलवे स्टेशन के पास एक युवक नीले रंग की एक्सिस मोटरसाइकिल (क्र. एमपी 20 जेड एन 8501) में भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी।
वहां पुलिस ने देखा कि एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। आरोपी की पहचान आदर्श ठाकुर (25 वर्ष), निवासी गोरखपुर आर्य समाज मंदिर के पास के रूप में हुई।
आदर्श ठाकुर की एक्सिस मोटरसाइकिल से 5 कार्टून और डिक्की में एक काली पन्नी में कुल 310 पाव अवैध देशी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 31 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने आदर्श ठाकुर के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए शराब और मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।