दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। यह उनका आठवां बजट होगा, जिसमें दो अंतरिम बजट भी शामिल हैं। इस ऐतिहासिक मौके के साथ वह लगातार आठ बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री बन जाएंगी।
2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य, अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार
विशेषज्ञों का मानना है कि इस बजट में सरकार का मुख्य फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर, सामाजिक कल्याण और ग्रामीण विकास पर रहेगा। इसके अलावा आर्थिक सुस्ती को दूर करने और नौकरीपेशा लोगों को राहत देने के उपायों की भी उम्मीद है, ताकि उनकी खर्च करने योग्य आय बढ़े और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले।
बजट के दिन खुला रहेगा शेयर बाजार
आमतौर पर शनिवार को शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन बजट के मद्देनजर 1 फरवरी को बाजार खुले रहेंगे। स्टॉक एक्सचेंज की ओर से जारी सर्कुलर में इसकी पुष्टि की गई है।
मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के करीब पहुंचेंगी सीतारमण
सीतारमण इस बजट के साथ 10 बार बजट पेश करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के और करीब पहुंच जाएंगी। देसाई ने 1959-1964 के बीच 6 बार और 1967-1969 के बीच 4 बार वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश किया था।
अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बजट 2025 में आम जनता, उद्योग और निवेशकों के लिए क्या खास होगा।