Jabalpur News: बगलामुखी मंदिर में पटोत्सव, निकली भव्य शोभायात्रा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। श्री बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य मठ, सिविक सेंटर, मढ़ाताल स्थित भगवती पीतांबरा माँ बगलामुखी माता जी का भव्य पाटोत्सव आज श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। 

धार्मिक अनुष्ठानों की रही धूम 

सुबह मंगल आरती के साथ उत्सव की शुरुआत हुई। इसके बाद माँ भगवती का विशेष श्रृंगार, पूजन एवं कमल पुष्पों से सहस्त्रार्चन किया गया। मंदिर में बगला चालीसा के सामूहिक पाठ के साथ अन्य धार्मिक आयोजन भी संपन्न हुए। 

भव्य शोभायात्रा का आयोजन 

मंदिर के तपस्वी ब्रह्मचारी चैतन्यानंद महाराज के सानिध्य में दोपहर 12 बजे भगवती की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंची।

महाप्रसाद वितरण 

शाम को भक्तों के लिए पीतांबरा माँ का महाप्रसाद (भंडारा) वितरित किया गया। इस अवसर पर शहर के अनेक श्रद्धालु एवं भक्तगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post