दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) के कुलपति प्रो. राजेश वर्मा के खिलाफ एनएसयूआई (NSUI) ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। कुलपति पर महिला असिस्टेंट रजिस्ट्रार द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी के आरोपों को लेकर गुस्साए NSUI कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर बेशरम के पौधे रखकर नाराजगी जताई।
एनएसयूआई कार्यकर्ता कुलपति को बेशरम के पौधे भेंट करना चाहते थे, लेकिन पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्होंने कुलपति की गाड़ी पर ही पौधे रख दिए और जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और महिला अधिकारी के साथ हुई घटना पर कार्रवाई की मांग की।
NSUI ने कुलपति को पद से हटाने और विश्वविद्यालय में धारा 52 लागू करने की मांग की है। महिला अधिकारी के आरोपों के बाद विश्वविद्यालय का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
NSUI के सदस्य अनुराग शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की कई शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन में पारदर्शिता और सख्त जांच की मांग की। वे तब तक शांत नहीं बैठेंगे, जब तक कुलपति के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जाती है।
इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव अदनान अंसारी, प्रतीक गौतम, एजाज अंसारी, राहुल यादव, सक्षम यादव, शफी खान, अंकित कोरी, हर्ष ठाकुर, यस ठाकुर, युग ठाकुर, एश्वर्य नाहर, पुष्पराज राजपुर, आर्यन चौधरी, आदर्श तोमर, आयुष सिंह, साहिल आदि उपस्थित रहे।