दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरगी पुलिस ने ग्राम मानेगांव में नीलम यादव की खदान के पास जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खाली मैदान में ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाया जा रहा है।
पुलिस ने मौके पर दबिश देकर गोलू यादव, आकाश यादव, देवी प्रसाद गौंड, कंधी लाल गौंड (सभी निवासी मानेगांव), राहुल गोस्वामी (निवासी मोहास डुंगरिया), और चमन चौधरी (निवासी ग्राम तिन्सी) को गिरफ्तार किया।
जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते, नगदी ₹3,540, और एक वीवो कंपनी का मोबाइल जप्त किया है। सभी जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।