दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे सामाजिक न्याय योद्धा डॉ. प्रोफेसर लक्ष्मण यादव का जबलपुर गोंडवाना चौक पर रेलवे स्टेशन के पास गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद राजा संकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह जी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे लक्ष्मण यादव श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर संयुक्त पिछड़ा वर्ग मोर्चा जबलपुर गढ़ा गोंडवाना सरंक्षण संघ, भारतीय सर्व जनजाति सेना एवं अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ के जिला अध्यक्ष नेम सिंग मरकाम, रामरतन यादव, गया प्रसाद धुर्व, इन्द्र कुमार कुलस्ते, युवराज विश्वकर्मा, मिहीपाल आर्मी, घनश्याम यादव, योगेन्द्र यादव (शक्तिमान), मनोज मरावी, मानसिंह तेकाम आदि मौजूद रहे।
Tags
jabalpur