Jabalpur News: जबलपुर के खिलाड़ियों ने जीते 4 स्वर्ण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 7 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 का आयोजन आर.एन. टैगौर स्कूल स्पोर्ट्स कैम्पस जोनपुर उत्तर प्रदेश में गत माह किया गया. जिसमें जबलपुर के 16 खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश टीम दल का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने-अपने आयु व वजन वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर 4 स्वर्ण, 4 रजत, 6 कांस्य पदक अर्जित करने में सफल रहे। खुशी यादव,कामाक्षा पटेल,काव्य कोरी, शौर्य राठौर ने स्वर्ण पदक जीते, वहीं  कृतिका खियानी,धैर्य झारिया,गौरव कश्यप,ओम द्विवेदी रजत पदक एवं  मानवी यादव, करमनप्रीत कौर मानवराज यादव, कार्तिक यादव तेजेन्द्र सिंह मसराम ने कांस्य पदक जीते. जहां खेल प्रशिक्षक जयराज चौधरी मैनेजर वही रेफरी की भूमिका शिवानी बेन ने निभाई। 

प्रतियोगिता आयोजक समिति द्वारा मध्यप्रदेश टीम दल कोच, मेनेजर व रेफरी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश टीम एवं पदक विजेता खिलाड़ियों के नगर आगमन पर रॉक फोर्ड सोफ्टसोल कम्प्यूटर एकेडमी के संचालक उत्कृष्ट गुप्ता ने खिलाड़ियों को मुखमिष्ठान कराकर पदक पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मधु यादव, संरक्षक मिलन मुखर्जी, राजकुमार यादव, गुड्डू नवी, मिलिंद भालेकर, विजय पांडे उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post