Jabalpur News: शहीद स्‍मारक में पुस्‍तक मेला आयोजित करने के निर्देश, गरीब बच्‍चों को मिलेगी सहायता

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के निजी स्‍कूलों के प्राचार्यों के साथ पुस्‍तक मेला आयोजित करने पर विस्‍तृत चर्चा की गई। कलेक्‍टर ने कहा कि 20 मार्च के बाद शहीद स्‍मारक में पुस्‍तक मेला आयोजित किया जायेगा। इस आयोजन के लिए मेला समिति गठित करने के निर्देश दिए गए, जिसमें शहर के प्रमुख प्राइवेट स्‍कूलों के प्राचार्यों को शामिल किया जाएगा। समिति को रजिस्‍टर्ड कराने और आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्‍टर ने कहा कि पुस्‍तक मेला को आकर्षक बनाने के लिए कैरियर काउंसलिंग और विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे प्राचार्यों से ऐसे गरीब बच्‍चों की प्रमाणित सूची मंगाएं, जो फीस देने में असमर्थ हैं, ताकि किफायती दरों पर या सीएसआर के माध्‍यम से उन्‍हें शैक्षणिक सामग्री उपलब्‍ध कराई जा सके।

निजी विद्यालयों को 11 जनवरी तक अपनी पुस्‍तकों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करने और 30 जनवरी तक इसे कलेक्‍टर वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए। इससे पुस्‍तकों की उपलब्धता को व्यवस्थित किया जा सकेगा।

कलेक्‍टर ने स्‍पष्‍ट किया कि निजी शिक्षण संस्‍थानों के प्रति उनका कोई व्‍यक्तिगत द्वेष नहीं है। प्रशासन का उद्देश्‍य शैक्षणिक व्‍यवस्‍थाओं में सुधार और लोक हित के कार्यों को प्रभावी बनाना है।

बैठक के दौरान डाक विभाग के अधिकारी ने सुकन्‍या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी दी और 10 वर्ष या उससे कम उम्र की बेटियों के लिए पोस्‍ट ऑफिस में खाता खुलवाने का आग्रह किया।

इस बैठक में अपर कलेक्‍टर मिशा सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी और सभी प्राइवेट स्‍कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post