दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज पुलिस ने एक आरोपी को सुअरमार बम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिला को परेशान करने के बाद उसके घर में बम फेंकने का इरादा रखा था।
देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुनील बाघमारे नामक व्यक्ति एमआर 4 रोड के पास खड़ा है और एक महिला को परेशान करने के बाद उसके घर बम फेंकने की योजना बना रहा है। सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। भागते समय आरोपी गिरकर घायल हो गया।
आरोपी ने अपनी पहचान सुनील बाघमारे (40 वर्ष), निवासी खेरमाई मंदिर के पास, मदनमहल के रूप में बताई।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सुअरमार बम जप्त किया और उसके खिलाफ धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।