Jabalpur News: जब्त ठेले नगर निगम से चोरी, व्यापारी काट रहे अधिकारियों के चक्कर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विगत दिवस 12 जनवरी को मदन महल में नगर निगम अतिक्रमण विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के तहत जब्त किए गए दो ठेले-टपरे चोरी होने का मामला सामने आया है। नगर निगम ने स्टील निर्मित यह दोनो ठेले जब्त कर कारगिल मैदान में खड़े कर दिए गए थे। जिन्हें अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। जब ठेला केमालिकों ने जुर्माना भरकर अपना ठेला वापस लेने की कवायत शुरु करी तो उन्हें पता चला कि उनके ठेले चोरी हो गए हैं। ये दुकानदार विगत 12 तारीख से अपने ठेले वापस लेने के लिए नगर निगम में भटक रहे हैं उन्होंने इसकी शिकायत निगम कमिश्नर, महापौर से की परंतु उस पर कोई निराकरण नहीं निकला। 

पीडित महिला दुकानदार जो चाय का ठेला लगाती है उसने कलेक्टर के पास पहुंचकर भी गुहार लगाई। कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लिया, पीड़ित के ठेले वापस करने के लिए निगम आयुक्त को आदेशित किया। लेकिन अतिक्रमण विभाग उन्हें पुराने टूटे ठेले लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। पीड़ितों को कहना है कि उन्होंने अपनी पसीने की कमाई लगाई 60 हजार की लागत से यह स्टील के ठेले बनवाए थे और हमें हमारे ठेले ही वापिस किए जाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post