Jabalpur News: दिव्यांगजनों के लिए लगेगा तीन दिवसीय निःशुल्क कैंप

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दिव्यांगजनों की मदद के लिए जबलपुर में पहली बार 9 से 11 जनवरी 2025 तक निःशुल्क फिटमेंट और उपकरण वितरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप सरदार वल्लभभाई पटेल सामुदायिक भवन, श्री गुजराती मंडल में आयोजित होगा। इस पहल का आयोजन श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर (नई दिल्ली ब्रांच) और जबलपुर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसके सिंह ने बताया कि इस कैंप में कृत्रिम अंग, कैलिपर, और अन्य सहायक उपकरण दिव्यांगजनों को निःशुल्क लगाए और वितरित किए जाएंगे। जयपुर फुट कैंप के अंतर्गत 15 से अधिक डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम इस कार्यक्रम में भाग लेगी।

कैंप के लिए अब तक करीब 350 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। दिव्यांगजन इस सेवा का लाभ उठाने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस कैंप का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post