Breaking News: मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कांग्रेस ने अलका लांबा को बनाया उम्मीदवार

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टी ने वरिष्ठ नेता अलका लांबा को कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी से होगा।

कांग्रेस द्वारा अलका लांबा के नाम की घोषणा के साथ, कालकाजी सीट पर चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इससे पहले, कांग्रेस की दूसरी सूची में उनके नाम पर चर्चा थी, लेकिन उस समय उनका नाम शामिल नहीं किया गया था।

सूत्रों के अनुसार, अलका लांबा इस सीट से चुनाव लड़ने को लेकर पहले असमंजस में थीं। हालांकि, पार्टी नेतृत्व के फैसले के बाद उन्होंने अपनी सहमति दे दी। अब कांग्रेस को उम्मीद है कि अलका लांबा की लोकप्रियता और अनुभव पार्टी को इस महत्वपूर्ण सीट पर जीत दिला सकेगा।

कालकाजी सीट पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है, क्योंकि दोनों ही पार्टियां अपने-अपने मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post