दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सड़क पार कर रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार कार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरजीत चौधरी (25), निवासी रद्दी चौकी, थाना गोहलपुर, ने कटंगी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी बहन आरती चौधरी, कुसुम नंदा (अधारताल), दीपक नंदा, और सुनील वैष्णव (पनागर) के साथ प्राइवेट वाहन से ग्राम सिंग्रामपुर देशी इलाज कराने जा रहा था। रास्ते में कटंगी प्रज्ञाधाम के पास निस्तार के लिए वे रुके। जब आरती चौधरी, कुसुम नंदा और सुनील वैष्णव सड़क पार कर रहे थे, तभी दमोह की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (क्रमांक MP 20 CG 5805) ने लापरवाहीपूर्वक उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीनों को हाथ, पैर और शरीर पर चोटें आईं। सुरजीत ने तुरंत घायलों को इलाज के लिए जबलपुर भेजा। कटंगी पुलिस ने धारा 281 और 125(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।