दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के कारोबार में लिप्त एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला के पास से 47 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग ₹600 आंकी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना घमापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चांदमारी चौबे किराना के सामने एक महिला हरे रंग की साड़ी और लाल स्वेटर पहने अवैध गांजे की पुड़िया बेच रही है। सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी। महिला ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम लीला बाई कुचबंधिया (50 वर्ष), निवासी चांदमारी तलैया, घमापुर बताया। महिला के पास से पॉलिथीन की तलाशी के दौरान 20 पुड़िया गांजा मिलीं, जिनका कुल वजन 47 ग्राम निकला। पुलिस ने गांजे को जब्त कर महिला के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उससे गिरफ्तार कर लिया गया है।