दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ग्वारीघाट पुलिस और पुलिस लाइन की संयुक्त टीम ने अवैध सट्टा गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया और मौके से ₹8,250 नकद और सट्टा पर्चियां जप्त कीं गई। थाना प्रभारी ग्वारीघाट संगीता सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुर्गा मंदिर के पास, नर्मदा नगर ग्वारीघाट में एक व्यक्ति अवैध सट्टा लिखने का काम कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और सट्टा पट्टी लिख रहे मुख्य आरोपी और तीन अन्य व्यक्तियों को मौके पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी की पहचान सुमित सोनी (34), निवासी बबलू की डेयरी, नर्मदा नगर ग्वारीघाट, के रूप में हुई। उसके पास से दो प्रिंटेड सट्टा पर्चियां और ₹8,250 नकद जप्त किए गए। सट्टा लिखवाने वाले तीन अन्य आरोपियों में शुभम नीखरा (30), निवासी आर्य समाज मंदिर, गोरखपुर, अरुण सेन (31), निवासी मुण्डा क्वाटर, पीपी कॉलोनी ग्वारीघाट, और दीपक चौधरी (29), निवासी लालकुआं, पोलीपाथर ग्वारीघाट, शामिल हैं। तीनों के कब्जे से चार सट्टा पर्चियां जब्त की गईं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।