दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस लाईन और थाना खमरिया की संयुक्त टीम ने घाना चौराहे के पास एक शातिर सटोरिये को सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा। उसके कब्जे से 6 हजार 20 रुपये की नगदी और सट्टा पट्टी जप्त की गई है।
थाना प्रभारी गाजीवती पुसाम ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि घाना चौराहे के पास खाली मैदान में एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा लिख रहा है। इस सूचना पर पुलिस लाईन और थाना खमरिया की टीम ने मौके पर दबिश दी। वहां सट्टा पट्टी लिखते हुए एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी ने अपना नाम आशीष पटैल (35 वर्ष), निवासी भैंसासुर मंदिर के पास घाना बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से सट्टा पट्टी और सट्टे की लगवाड़ी रकम के रूप में 6 हजार 20 रुपये जप्त किए। आरोपी के खिलाफ धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।