दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलबाग क्षेत्र में शराब के लिए पैसे मांगने से इनकार करने पर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है।
अनिकेत ठाकुर (22 वर्ष) नामक युवक अपने बड़े पिता मुकेश ठाकुर के घर न्यू शास्त्री नगर सोनी कॉलोनी मेडिकल में रह रहा है और घमापुर चौक स्थित एक मोबाइल शॉप में काम करता है। गुरुवार रात 10:45 बजे दुकान बंद करने के बाद वह अपनी एक्सिस स्कूटी से तहसील चौक की ओर जा रहा था।
मैक्स अस्पताल के सामने उसकी गाड़ी में खराबी आने पर वह सड़क किनारे रुक गया। वहां पट्टी पर बैठे दो अज्ञात युवक (उम्र 23-24 वर्ष) उसके पास आए और उसे वहां खड़ा होने का कारण पूछा। जब अनिकेत ने गाड़ी खराब होने की बात बताई, तो दोनों लड़के गाली-गलौज करने लगे और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे।
अनिकेत द्वारा गालियां और पैसे देने से इनकार करने पर एक युवक ने उस पर हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया। दूसरा युवक अस्पताल के अंदर गया और लौटकर जेब से धारदार हथियार निकालकर अनिकेत के बाएं पैर की जांघ में वार कर दिया।
हमले के बाद दोनों युवक उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मोटरसाइकिल से तहसील चौक की ओर भाग गए।
अनिकेत ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।