Raipur news: हत्या की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी उड़ीसा से गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु रायपुर (एजेंसी)। राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह एक विवाहित महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने उड़िसा के पूरी से गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि मिली अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निवासी कोलर जयकुमार यादव एक फैक्ट्री में काम करता है। 29 जनवरी को उसकी 35 वर्षीय पत्नी धनेश्वरी यादव की रक्तरंजित लाश पड़ोसी उत्तम साहू के घर पलंग पर बंधी हुई मिली थी। उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। 

प्राथमिक जांच से धनेश्वरी की मृत्यु सिर पर गंभीर चोट होना बताया गया। पुलिस को आशंका है कि महिला के साथ पहले रेप किया गया और उसके बाद किसी भारी वस्तु से हमला कर उसकी हत्या की गई होगी। पुलिस इस मामले में पड़ोसी युवक 26 वर्षीय उत्तम साहू पिता हरखराम साहू की तलाश कर रही थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई और पता चला कि मृतिका और आरोपी के बीच पूर्व में प्रेम संबंध थे जो कि अब समाप्त हो गए थे। आरोपी उत्तम साहू, हत्या के बाद से फरार था, जिसे आज ओडिशा के पुरी में पकड़ा गया। 

आरोपी उत्तम साहू बहुत ही शातिर किस्म का है जो पुलिस को गुमराह करने एवं स्वयं का बचाव करने हेतु बार - बार अपना लोकेशन बदलता था। पूछताछ में आरोपी उत्तम साहू ने बताया कि उसका मृतिका धनेश्वरी यादव के साथ पूर्व में प्रेम संबंध था, कि मृतिका उसके साथ प्रेम संबंध को समाप्त कर दी थी। जिस पर आरोपी ने मृतिका को अंतिम बार मिलने हेतु अपने घर बुलाया, तो मृतिका आरोपी से मिलने उसके घर गयी थी इसी दौरान आरोपी प्रेम संबंध को लगातार जारी रखने मृतिका पर दबाब बना रहा था मृतिका द्वारा नहीं मानने पर आरोपी उत्तम साहू आवेश में आकर पास रखें लोहे के पाईप से मृतिका धनेश्वरी यादव के सिर पर लगातार वार कर मारकर उसकी हत्या कर दिया एवं फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 29/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध जुर्म दर्ज किया है ।  

Post a Comment

Previous Post Next Post