Jabalpur News: सेंट्रल जेल में 400 कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण, विशेषज्ञों ने दिए परामर्श

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सेंट्रल जेल प्रशासन ने कैदियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें लगभग 400 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।

जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने बताया कि शिविर में हृदय रोग, दंत चिकित्सा और अस्थि रोगों के विशेषज्ञों की टीम ने कैदियों की जांच की। ऐसे कैदियों की विशेष देखभाल की गई, जिन्हें बार-बार जेल से बाहर इलाज के लिए नहीं ले जाया जा सकता।

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. वर्मा ने बताया कि बुजुर्ग और अधेड़ उम्र के कई बंदियों में हृदय संबंधी समस्याएं पाई गईं। इसके अलावा, दंत और अस्थि रोगों से पीड़ित कैदियों की भी जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित की गईं।

Post a Comment

Previous Post Next Post